बाइक के साथ टक्कर के बाद बेकाबू कार पेड़ से टकराई- दो लोगों की मौत
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।;
बिजनौर। सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कार की नागल रोड बॉर्डर पर सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक के साथ आमने-सामने के भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बेकाबू हुई स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, इसमें घायल हुए पांच लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है।
जनपद बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र में नांगल रोड बॉर्डर पर बीती देर रात हुए हादसे में मंडावली से आ रही स्कॉर्पियो कार की सामने से आ रही स्प्लेंडर बाइक के साथ आमने-सामने की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो असंतुलित होकर सड़क किनारे जामुन के पेड़ से जाकर टकरा गई।
टक्कर होते ही हुई जोरदार आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना देते हुए स्थानीय लोगों ने राजेंद्र पुत्र वीर सिंह, जीत सिंह पुत्र लाल सिंह, सुनील पुत्र इंदर और मोहित सिंह के अलावा एक अन्य को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
तीन अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।