राजधानी में कॉलेज के बाद अब केमिकल गोदाम में आग- रेस्क्यू ऑपरेशन..

फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से काबू में किया था।;

Update: 2025-05-16 05:54 GMT

नई दिल्ली। गर्मी में अत्यधिक इजाफा होने के साथ-साथ अब आग लगने के मामले में तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी के मुंडका इलाके में केमिकल गोदाम के भीतर आग लग जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रही।

राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में बृहस्पतिवार की रात केमिकल गोदाम के भीतर आग लगने से आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों में आग की भयानकता को देखते हुए बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

केमिकल गोदाम में आग लगने से आग के और अधिक विस्तार लेने का अंदेशा पैदा हो गया था। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों द्वारा आग बुझाने के उपाय शुरू करते हुए पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई।

सूचना पाते ही दमकलकर्मी आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर पानी बरसाने में जुट गए। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। अभी तक किसी के इस हादसे में घायल होने की खबर नहीं है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली के पीतमपुरा में श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भीषण आग लग गई थी।

कॉलेज की लाइब्रेरी में लगी आग को फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से काबू में किया था।Full View

Tags:    

Similar News