डिवाइडर पर चढ़ने के बाद सामने से आ रहे ट्रक से भिडा डंपर- मौके पर....
शव बड़ी मुश्किलों से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं।;
संभल। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा डंपर अचानक से बेकाबू होने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गया और दूसरी तरफ सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि डंपर में सवार मालिक और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव बड़ी मुश्किलों से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं।
संभल जनपद के थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के मखदुमपुर कट के पास सवेरे के समय हुए हादसे में बेगम सराय का रहने वाला डंपर मालिक वसीम कोट पूर्वी हसनपुर अमरोहा निवासी ड्राइवर मेराज के साथ मुरादाबाद की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान बेकाबू हुआ डंपर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद दूसरी लेन में पहुंच गया और सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर होते ही ट्रक और डंपर के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसा होने के दौरान हुए धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से डंपर में बुरी तरह से फंसे मालिक और ड्राइवर को बड़ी मुश्किलों से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
उधर इस हादसे में घायल हुए ट्रक ड्राइवर सलमान निवासी तुर्तीपुर इल्हा थाना नखासा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटवा कर रास्ते को सुचारु किया है।