शौचालय कर्मी की पिटाई कर बोले मनसे कार्यकर्ता- राज ठाकरे से माफी मांग
मारपीट का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;
नांदेड़। लोगों से जबरदस्ती मराठी बुलवाने का बीड़ा उठाने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदी बोलने पर संबंधित की पिटाई किए जाने का एक और मामला सामने आया है। शौचालय कर्मचारी को पिटाई कर जबरन मराठी में माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया। मरता क्या नहीं करता की तर्ज पर बेचारे कर्मचारी को कान पकड़कर कहना पड़ा कि मैं मराठी लोगों और राज ठाकरे से माफी मांगता हूं।
दरअसल सोशल मीडिया पर हिंदी के नाम पर हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के गुंडे जो खुद को कार्यकर्ता बताते हैं, की मारपीट का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जिसका फिलहाल पब्लिक के बीच कोई वजूद नहीं है के कार्यकर्ताओं ने एक पब्लिक शौचालय कर्मचारी को केवल इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने मराठी में बात करने से इनकार कर दिया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मनसे कार्यकर्ता कर्मचारी को थप्पड़ मारते और राज ठाकरे तथा मराठी समुदाय से माफी मांगने को मजबूर करते नजर आ रहे हैं।
यह घटना नांदेड के केंद्रीय बस स्टैंड पर स्थित सार्वजनिक शौचालय पर होना बताई जा रही है। एक मराठी भाषी व्यक्ति ने शौचालय कर्मचारी पर आरोप लगाया कि वह महिलाओं से शौचालय इस्तेमाल के लिए ₹5 वसूल रहा है।
इस दौरान उसने कर्मचारी से मराठी में बात करने को कहा लेकिन कर्मचारी ने गुस्से में जवाब दिया मैं मराठी नहीं बोलूंगा, तुम क्या कर लोगे? जब उसने शौचालय कर्मचारी से उसका नाम पूछा तो वह टाल मटोल करते हुए कहने लगा तू क्या बड़ा नेता है?
इसके बाद व्यक्ति ने वीडियो बनाकर मनसे कार्यकर्ताओं को भेज दिया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शौचालय कर्मी को मारपीट के आगे माफी मांगने को मजबूर किया।