अवैध मदरसों पर एक्शन- कर दिए सैकड़ों मदरसे सील- पढ़ाई की जगह..
तकरीबन एक सैकड़ा मदरसे बंद कराते हुए उन्हें सील कर दिया है।;
बहराइच। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद एक्शन में आए प्रशासन ने अब अवैध रूप से स्थापित किए गए मदरसों के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू कर दी है। भारत नेपाल सीमा पर अवैध रूप से बने सैकड़ों मदरसे सील किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में नेपाल की सीमा से सटे बहराइच, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, पीलीभीत और बलरामपुर जनपद में सरकार को लगातार इस बात के इनपुट मिल रहे थे कि इन जनपदों की सीमा से जुड़े गांवों में अवैध तरीके से मदरसे खोलकर सरकारी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जारी की गई हिदायत के बाद मदरसों खिलाफ कार्यवाही शुरू करते हुए तकरीबन एक सैकड़ा मदरसे बंद कराते हुए उन्हें सील कर दिया है।
बीते दिन तक बहराइच में सात, श्रावस्ती में 75 और सिद्धार्थनगर में 14 मदरसे सील किए गए हैं, जबकि महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और लखीमपुर खीरी जनपद में भी अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्यवाही की जा रही है।