बिना वजह चालान की कार्रवाई पर लगी रोक, बाहरी वाहन चालकों को मिली राहत
चालान की कार्रवाई सिर्फ ट्रैफिक लाइट्स पर लगे कैमरों के माध्यम से की जायेगी।;
चंडीगढ़, चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी रवि रावत ने मंगलवार को बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा की ओर से उठाये गये एक महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दे पर चंडीगढ़ प्रशासन ने सकारात्मक और त्वरित कार्रवाई की है।
प्रदेश अध्यक्ष ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में यह बात प्रमुखता से रखी थी कि बिना किसी स्पष्ट कारण के वाहनों को सड़क पर रोककर चालान करना न केवल अनुचित है, बल्कि इससे नागरिकों में असंतोष भी बढ़ता है। विशेष रूप से बाहर से आने वाले वाहन चालकों को, जो स्थानीय ट्रैफिक नियमों से पूरी तरह परिचित नहीं होते, उन्हें बार-बार रोककर चालान करना और तंग करना एक गंभीर समस्या बन चुकी थी।
इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक सागर हुड्डा ने आदेश जारी किये हैं कि अब से किसी भी वाहन को सड़क पर रोककर चालान नहीं किया जायेगा। चालान की कार्रवाई सिर्फ ट्रैफिक लाइट्स पर लगे कैमरों के माध्यम से की जायेगी।