एक्सप्रेस वे पर हादसा- हरिद्वार से लौट रहे लोगों की कार ट्रक से टकराई

पुलिस ने फिलहाल तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;

Update: 2025-08-22 11:15 GMT

ग्रेटर नोएडा। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर हुए बड़े हादसे में हरिद्वार से वापस लौट रहे लोगों की गाड़ी आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मारते हुए उसके नीचे घुस गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, घायल हुए तीन अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर थाना दादरी क्षेत्र के अकबरपुर टोल प्लाजा के पास हुए हादसे में हरिद्वार से वापस फरीदाबाद लौट रहे लोगों की वेगनार आगे जा रहे ट्रक को टक्कर मारते हुए पीछे से उसके नीचे घुस गई।

तेलंगाना नंबर के ट्रक के नीचे घुसी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद दादरी पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

पुलिस ने क्रेन और हाइड्रा की मदद से ट्रक के नीचे घुसी कार को काट काट कर उसके भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला और 6 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने मथुरा के गौरव, फरीदाबाद के ड्राइवर लोकेश और फरीदाबाद के 31 वर्षीय गौतम को मृत घोषित कर दिया। घायल हुए तीन लोगों में शामिल पलवल के ललित की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। जबकि फरीदाबाद के हरविंदर और कुलदीप की स्थिति स्थिर बताई गई है। पुलिस ने फिलहाल तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News