हाईवे पर हादसा- चौराहे पर बस से टकराई बाइक- एक की मौत दूसरा गंभीर
पुलिस ने साहिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।;
शामली। दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर बलवा चौराहे पर हुए हादसे में हरिद्वार जा रहे युवाओं की बाइक बस से भिड गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, गंभीर रूप से घायल हुए दूसरे युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को राजधानी दिल्ली के नरेला का रहने वाला दीपक हरियाणा के झज्जर निवासी साहिल उर्फ ऋषभ के साथ बाइक पर सवार होकर तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए जा रहा था।
दिल्ली- सहारनपुर हाईवे से होते हुए हरिद्वार जा रहे युवकों की बाइक जब बलवा चौराहे के पास पहुंची तो उसकी बस के साथ भिड़ंत हो गई। बस की टक्कर लगते दोनों बाइक से उछल कर सड़क पर जाकर गिरे।
मौके पर जमा हुए लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को उठाकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया है, जबकि दीपक का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
पुलिस ने साहिल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।