दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर हादसा- विद्युत पोल से टकराई कार के उड़े...

यह हादसा उस समय हुआ जब गाड़ी बागपत से दिल्ली की तरफ जा रही थी।;

Update: 2025-05-19 11:56 GMT

बागपत। दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे कार के अगले हिस्से के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को बागपत में दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर स्थित पाली गांव के पास हुए एक हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई।

हादसा होते ही जोरदार आवाज हुई और इलाके की बत्ती गुल हो गई। हादसा होते ही दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए कार में फंसे घायलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।

इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस में स्थानीय लोगों द्वारा गाड़ी से बाहर निकाले गए पांच घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत नाजुक होना बताई जा रही है।

यह हादसा उस समय हुआ जब गाड़ी बागपत से दिल्ली की तरफ जा रही थी।Full View

Tags:    

Similar News