दिल्ली हाईवे पर हादसा- खड़े ट्रेलर में घुसी तेज रफ्तार कार- क्रेन से..
पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;
कोटपूतली। जयपुर- दिल्ली हाईवे पर हुए भयंकर हादसे में खड़े ट्रेलर में घुसी कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयंकर था कि मृतकों के शव क्रैन की सहायता से बाहर निकालने पड़े हैं। पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
शुक्रवार को कोटपूतली- बहरोड जनपद में नेशनल हाईवे- 48 पर हुए हादसे में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले लोग कार में सवार होकर खाटू श्याम से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे।
जिस समय इन लोगों की गाड़ी कोटपूतली इलाके में पहुंची तो वहां पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में टक्कर मारते हुए बेकाबू हुई कार उसके नीचे घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रेलर के नीचे घुसी कार को बाहर निकलवाया और गाड़ी को काटकर उसके भीतर फंसे लोग बाहर निकाले।
इस हादसे में गुरुग्राम के खांडसा निवासी 42 वर्षीय सतीश गौड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी 38 वर्षीय अंकुश सिंह और अंबाला के रहने वाले 52 वर्षीय गुरमीत सिंह की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए गुरुग्राम के खांडसा निवासी 62 वर्षीय वीरेंद्र सिंह को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।