टनल के पास हादसा- बाइक एवं बस की टक्कर में युवक युवती की मौत

इस हादसे में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई है।

Update: 2025-10-14 07:42 GMT

पुणे। पुराने कटराज टनल के पास हुए बड़े हादसे में बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक एवं दो युवतियों की तेज रफ्तार बस के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई है। घायल हुई दूसरी युवती को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को पुणे शहर के बाहरी इलाके में बस और बाइक की टक्कर में दो लोगों की जान चली गई है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बस और बाइक के बीच टक्कर की यह घटना सवेरे तकरीबन 9:00 बजे उस समय हुई जब एक युवक और दो युवती बाइक पर सवार होकर पुणे की तरफ जा रहे थे।

पुरानी कटराज टनल के पास पहुंचते ही पुणे की तरफ जा रही एक बस ने मोड पर बेकाबू होकर आगे जा रही बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 29 वर्षीय आकाश गोगावाले तथा 27 वर्षीय अनुष्का वाडकर तथा एक महिला बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे।

इस हादसे में आकाश और अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुई महिला को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बस के ड्राइवर को फिलहाल हिरासत में ले लिया है।Full View

Tags:    

Similar News