नरसिंह स्वामी मंदिर में हादसा- कम से कम 8 श्रद्धालुओं की गई जान

चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-04-30 04:52 GMT

अमरावती। जग प्रसिद्ध श्री वराह लक्ष्मी लक्ष्मी स्वामी मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे में कम से कम 8 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। इस बड़ी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चार श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब चंदनोत्सवम के मौके पर निजरूप दर्शन के लिए श्रद्धालु लाइन में खड़े हुए थे।

बुधवार को आंध्र प्रदेश के जग प्रसिद्ध श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब तड़के भारी बारिश के कारण मंदिर की दीवार कतार मार्ग के पास स्थित एक शॉपिंग कांप्लेक्स के पास अचानक से भरभराकर गिर गई।

यह हादसा उस समय हुआ जिस वक्त श्रद्धालुओं की भारी भीड़ चंदनोत्सवम के मौके पर भगवान के निज रूप दर्शनों के लिए कतार में खड़ी हुई थी।

बताया जा रहा है कि सिंहाचलम मंदिर के नाम से जाने व पहचान जाने वाले मंदिर में हाल ही में नई दीवार का निर्माण हुआ था और बारिश के चलते मिट्टी ढीली हो जाने की वजह से यह बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गृहमंत्री वंगलापुडी अनीता ने घटना का जायजा लिया और बताया कि यह दुर्घटना भारी बारिश और श्रद्धालुओं के दबाव की वजह से हुई है।

इस हादसे में घायल हुए चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू अभियान चलाने के साथ हर स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News