काशीदास पूजन में हादसा- सिपाही और भाई समेत चार की मौत
पुलिस ने मृतकों के चौक कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;
गाजीपुर। काशी दास पूजन के दौरान हुए हादसे में सिपाही और उसके भाई के अलावा दो अन्य लोगों की मौत हो गई है, बिजली के करंट से झुलसे तीन अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा होते मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
बुधवार को एसडीएम कासिमाबाद संजय यादव ने बताया है कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में रहने वाले सुरेंद्र यादव के घर पर काशी दास बाबा के पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। घर के बाहर आयोजन की तैयारी चल रही थी।
एसडीएम ने बताया है कि पूजन के लिए जिस समय झंडा गाड़ा जा रहा था, तभी झंडे में इस्तेमाल किया गया हरा बांस ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे गीला होने की वजह से बांस में करंट उतर आया।
पशुओं के लिए किए जाने वाले इस आयोजन के दौरान हरे बांस में करंट फैल जाने से 45 वर्षीय छोटेलाल यादव, 29 वर्षीय रविंद्र यादव उर्फ कल्लू, 23 वर्षीय गोरख यादव तथा 19 वर्षीय अमन यादव बुरी तरह से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
करंट की चपेट में आकर झुलसे 16 वर्षीय अभिरिख, 32 वर्षीय संतोष तथा 30 वर्षीय जितेंद्र यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी मिल रही है कि हादसे का शिकार हुआ 29 वर्षीय रविंद्र यादव उर्फ कल्लू उत्तर प्रदेश पुलिस में मऊ में तैनात था और वह छुट्टी पर आया हुआ था।
रविंद्र और गोरख यादव सगे भाई है। पुलिस ने मृतकों के चौक कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।