आह्वान फाउंडेशन ने बाढ़ पीड़ितों काे वितरित की 30 हजार राहत किट

प्राथमिकता सबसे कमजोर वर्ग तक समय पर सहायता पहुंचाना होता है।

Update: 2025-09-09 14:33 GMT

लखनऊ, गैर सरकारी संगठन ‘आह्वान फाउंडेशन’ ने उत्तर प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये 30 हजार राहत किट वितरित करने की पहल की है।

इन राहत किटों में चावल, तेल और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं, जिससे परिवार अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी कर सकें। फाउंडेशन ने मिर्ज़ापुर, वाराणसी और आसपास के बाढ़ प्रभावित ज़िलों में राहत वितरण शुरू कर दिया है, और अब प्रयागराज, बलिया, बहराइच, और मुज़फ्फरनगर जैसे अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों तक अपने प्रयासों का विस्तार कर रहा है।

गौरतलब है कि लगातार हो रही भारी वर्षा और नदियों के उफान के चलते राज्य के 17 ज़िलों में गंभीर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुयी है। अब तक 2.45 लाख से अधिक लोग और 30 हजार से ज़्यादा मवेशी विस्थापित हो चुके हैं।

आह्वान फाउंडेशन के संस्थापक ब्रजा किशोर प्रधान ने कहा, “हर संकट में हमारी पहली प्राथमिकता सबसे कमजोर वर्ग तक समय पर सहायता पहुंचाना होता है। जब कोई परिवार बाढ़ में सब कुछ खो देता है, तो उन्हें सिर्फ भोजन नहीं, यह एहसास भी चाहिए कि वे अकेले नहीं हैं। हर राहत किट में हम केवल सामग्री नहीं, बल्कि संवेदना, आशा और एकजुटता का एक संदेश लेकर जाते हैं। 

Tags:    

Similar News