प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती तीसरी मंजिल से नीचे गिरी

पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर युवती की लाश परिजनों के हवाले कर दी है।

Update: 2025-10-16 06:08 GMT

पाली। अपनी मां एवं बहन के साथ किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही स्टूडेंट दीपावली के त्यौहार को लेकर घर में चल रही साफ सफाई के दौरान तीसरी मंजिल पर बनी टंकी की सफाई करते समय पैर फिसलने से नीचे गिर गई। ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराई गई युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बृहस्पतिवार को मिल रही खबरों के मुताबिक पाली शहर के औद्योगिक नगर थाने के हाउसिंग बोर्ड में अपनी मां और बहन के साथ किराए के मकान में रहकर 18 साल की मृणाल सिंह पुत्री चंद्रपाल सिंह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

देर शाम दीपावली के त्यौहार को लेकर घर में चल रही साफ सफाई के दौरान मृणाल सिंह घर की तीसरी मंजिल पर राखी पानी की टंकी की सफाई कर रही थी, इसी दौरान युवती का पैर फिसल गया और वह धडाम से नीचे आकर गिर पड़ी। इलाज के लिए लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर युवती की लाश परिजनों के हवाले कर दी है।

Tags:    

Similar News