युवक पर लाठी डंडों से अटैक- बाइक सवार आठ लड़कों ने की मारपीट
मीडिया के माध्यम से एक युवक के साथ मारपीट किए जाने का पता चला है।
चांदपुर। बाइक पर सवार होकर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक लड़कों ने लाठी डंडों से युवक पर हमला कर दिया। मारपीट की चपेट में आकर घायल हुए शाहरूख को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
जनपद बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव स्याऊ स्थित अमन स्वीट्स के पास हुई घटना के अंतर्गत जलीलपुर निवासी शाहरुख अहमद अपने दोस्त फहीम के साथ बाइक पर सवार होकर चांदपुर आया था।
बताया जा रहा है कि जिस समय शाहरुख स्याऊ स्थित अमन स्वीट्स के पास अपनी बाइक के पास खड़ा हुआ था तो उसी समय दो-तीन बाईको पर सवार होकर पहुंचे 8 लड़कों ने उसके ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान की गई मारपीट की चपेट में शाहरुख को घायल हुआ देख हमलावर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शाहरुख को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना को लेकर सीओ चांदपुर देश दीपक सिंह ने बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक के साथ मारपीट किए जाने का पता चला है।
इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।