गेहूं की गहाई करते समय थ्रेसर की चपेट में आए युवक की मौत- परिजनों...

युवक की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।;

Update: 2025-04-20 04:28 GMT

मुजफ्फरनगर। खेत में काटी गई गेहूं की फसल की गहाई करते समय थ्रेसर मशीन की चपेट में आए युवक की मौत हो गई है। गंभीर रूप से जख्मी हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बागराजपुर का रहने वाला मजदूर नगला राई के जंगल में खेत से काटे गए गेहूं की थ्रेसर मशीन से गहाई करने में लगा हुआ था।


इसी दौरान अचानक से अमित थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। जंगल में खेती-बाड़ी का काम कर रहे किसान मौके पर इकट्ठा हो गए और जख्मी हुए अमित को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

हादसा होने की जानकारी मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवक की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News