डीएम आवास के पास युवक ने कार में गोली मारकर की आत्महत्या
राजाजीपुरम निवासी ईशान गर्ग ने शनिवार रात अपनी कार में रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। डीएम आवास के पास खड़ी कार से शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी।
लखनऊ। लखनऊ के वीवीआईपी इलाके हजरतगंज में शनिवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीएम आवास के पास एक कार के अंदर युवक का शव मिला।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान ईशान गर्ग पुत्र पराग गर्ग, निवासी राजाजीपुरम, लखनऊ के रूप में हुई है।
ईशान ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि घटना की सूचना 25 अक्टूबर की रात करीब 11:40 बजे कंट्रोल रूम को मिली। सूचना पर हजरतगंज पुलिस, एसीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने देखा कि कार इंजन चालू हालत में सड़क किनारे खड़ी थी और ड्राइविंग सीट पर बैठे ईशान गर्ग के सिर से खून बह रहा था। मौके से एक रिवॉल्वर, कार की चाबियां और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम को बुलाया और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, ईशान गर्ग के फोन और निजी दस्तावेजों की जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।
डीएम आवास के नजदीक हुई इस आत्महत्या से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। रविवार सुबह तक पुलिस की कई टीमें मौके पर मौजूद रहीं और कार को जब्त कर थाने लाया गया। जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि ईशान गर्ग ने आत्महत्या क्यों की।