सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा- आग लगने से फटे कई गैस सिलेंडर- ड्राइवर की..
सिलेंडर ब्लास्ट से ग्रामीणों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
चेन्नई। अरियालुर जा रहा ट्रक हादसे का शिकार होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें लगी आग की चपेट में आकर कई सिलेंडर फट गए। धमाकों की आवाज से गांव में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। आग की चपेट में आया ट्रक जलकर खाक हो गया है। बुरी तरह से जख्मी हुए ड्राइवर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
मंगलवार को तिरुचिरापल्ली से गैस सिलेंडर लादने के बाद अरियालुर जा रहा ट्रक वरणावासी के पास हादसे का शिकार हो गया है, ट्रक के सड़क पर पलटने के बाद उसमें आग लग गई।
पुलिस ने बताया है कि आग लगने के बाद ट्रक में भरे कई सिलेंडर धमाके के साथ फट गए। सिलेंडर ब्लास्ट से ग्रामीणों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। ट्रक में भरे सिलेंडर इधर-उधर बिखर गए और आग की चपेट में आया ट्रक जलकर खाक हो गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि 35 साल के ड्राइवर कनगराज को गंभीर हालत के चलते अरियालुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। अधिकारी का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।