हाईवे की रेलिंग व नाला तोड़ दुकान में घुसा ट्रक- मची अफरा तफरी

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की है।

Update: 2025-11-16 06:39 GMT

महाराजगंज। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 730 पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा माल भरा ट्रक अचानक से बेकाबू होकर हाईवे की रेलिंग व नाला तोड़ते हुए एक दुकान में जाकर घुस गया, गनीमत इस बात की रही कि दुकान में उस वक्त कोई व्यक्ति सोया हुआ नहीं था, अन्यथा किसी की जान जा सकती थी।

रविवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक महाराजगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-730 पर बीती रात फर्राटा भरते हुए दौड़ रहा माल भरा ट्रक जिला अस्पताल के सामने पहुंचते ही अचानक से बेकाबू होकर दुकान में घुस गया।

फरेंदा की तरफ से आ रहा लोडिंग ट्रक बेकाबू होने के बाद हाईवे की रेलिंग और नाला तोड़ते हुए सर्विस रोड को पार कर सीधे वहां पर मौजूद दुकान में घुस गया।

इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और उसकी आवाज को सुनते ही आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। ट्रक के घुसने से दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि घटना के वक्त हादसे का शिकार हुई दुकान के अंदर कोई व्यक्ति सोया हुआ नहीं था और रात होने की वजह से सड़क पर भी पैदल चलने वाले लोगों की आवाजाही नहीं थी।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की है। सवेरे के समय क्रेन आदि की सहायता से दुकान में घुसे ट्रक को बाहर निकाला गया है।Full View

Similar News