महिला SI की टीम ने कुंडल लुटेरे साजिद आकिल को चखाया पीतल
अरेस्ट किए गए दोनों बदमाश ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में तितावी थाना पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर की टीम ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो कुंडल लुटेरों को पीतल का स्वाद चखाकर घायल करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए दोनों बदमाश ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
बृहस्पतिवार को जनपद की थाना तितावी पुलिस ने महिला सुरक्षा अभियान मिशन शक्ति- 5.0 के अंतर्गत दो बदमाशों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है।
बदमाशों के साथ तितावी पुलिस की यह मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना प्रभारी पवन चौधरी के नेतृत्व में महिला सब इंस्पेक्टर रेणु की टीम इलाके में शांति और सुरक्षा के मददेनजर पेट्रोलिंग कर रही थी, सवेरे तकरीबन 5:00 बजे सूचना मिली कि पिछले दिनों बाइक सवार महिला से कुंडल लूट करने वाले बदमाश फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से इलाके में घूम रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मौके पर पहुंची पुलिस को चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार दो बदमाश दिखाई दिए। चेकिंग कर रही पुलिस ने जब दोनों को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगे।
बदमाशों की ओर से चलाई गई गोलियों की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम की अगवाई कर रही महिला सब इंस्पेक्टर रेणु ने जवाबी कार्यवाही में जब गोली चलाई तो दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। लहू लुहान होकर जमीन पर गिरे दोनों बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान सावेज उर्फ साजिद पुत्र इलियास निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर और आकिल पुत्र इरशाद निवासी पसौंडा थाना टीला मोड गाजियाबाद के रूप में हुई है। पूछताछ किए जाने पर दोनों बदमाशों ने कबूल किया है कि वह लंबे समय से हाईवे तथा अन्य सड़कों पर कुंडल लूट की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।
दोनों बदमाशों के कब्जे से 315 तथा 32 बोर के दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा महिला से की गई कुंडल लूट में प्रयुक्त बाइक एवं महिला से लूटे गए सोने के कुंडल बरामद किए हैं।