हाईवे पर केमिकल भरे टैंकर में लगी आग- जिंदा जला ड्राइवर- गाड़ी छोड़..
जयपुर की तरफ जा रहा यह टैंकर अचानक से बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया।
जयपुर। नेशनल हाईवे पर हुए भयंकर हादसे में केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। गाड़ी में सवार ड्राइवर इस आग में जिंदा ही जल गया। हादसा इतना भयंकर था कि सड़क पर दूर तक फैली आग को देखकर कई ड्राइवर अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग गए। तकरीबन आधे घंटे तक हाईवे पर जाम लग रहा।
बुधवार को जनपद के मोखमपुरा कस्बे में नेशनल हाईवे- 48 पर हुए हादसे में राजेंद्र नामक ड्राइवर केमिकल भरे टैंकर को लेकर जा रहा था। जयपुर की तरफ जा रहा यह टैंकर अचानक से बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया।
सड़क पर पलटते की टैंकर में आग लग गई। टैंकर को आग का गोला बना देख पीछे गाड़ियों में आ रहे लोग बुरी तरह से डर गए और वह अपनी गाड़ी को वहीं छोड़कर पीछे की तरफ भाग गए।
इस दौरान अन्य गाड़ी वालों ने भी अपनी गाड़ियां रोकी और वह भी आग लगे टैंकर से दूर भागने लगे। इसी बीच टैंकर में सवार ड्राइवर की आग का गोला बनी गाड़ी में जिंदा जलकर मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और केमिकल भरे टैंकर में लगी आग पर पानी बरसाते हुए घंटों की मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया। हादसे के तकरीबन आधे घंटे बाद तक हाईवे पर लग रहे जाम को पुलिस में व्यवस्था बनाकर सुचारु किया।