सुरक्षा बलों के वाहन पर अचानक से हुआ हमला - दो जवान शहीद
मणिपुर में हथियारबंद लोगों ने सुरक्षा बलों के वाहन पर किया हमला - दो जवान हुए शहीद
नई दिल्ली। कई साल से हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में देर शाम हथियारबंद लोगों ने सुरक्षा बलों के वाहन पर अचानक से हमला कर दिया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि दो जवान घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं ।
गौरतलब है कि मणिपुर में लगभग 2 साल से कुकी और मैती समुदाय के बीच हिंसक वारदातें चल रही थी जिस कारण मणिपुर अशांत चल रहा था। हालांकि पिछले दिनों केंद्र सरकार और सुरक्षा बलों द्वारा मणिपुर में शांति की कोशिश की गई थी जिसमें लगभग सफलता मिलती दिखाई दे रही थी। बताया जाता है कि बीती शाम मणिपुर के विष्णुपुर जिले में असम रायफल्स के अर्द्ध सैनिक बलों के वाहन पर अचानक से अज्ञात हथियारबंद लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए जबकि दो जवान घायल घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
बताया जाता है कि यह घटना मणिपुर जिले के नामबोल सबल लेईकाई इलाके में हुई है। इस हमले के बाद असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।