रसोई में निकले सांप ने महिला को डसा, हुई मौत, छोटे-छोटे हैं बच्चे

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।;

Update: 2025-08-09 07:20 GMT

महोबा। रसोई में कंडे निकालते वक्त काले रंग का जहरीला सांप निकला और उसने महिला को डस लिया और उपचार के लिये रेफर के बाद मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे कि इसी बीच महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

दरअसल यह मामला थाना चरखारी क्षेत्र के गांव सुदामापुरी का है। गांव सुदामापुरी की रहने वाली 28 वर्षीय सोमवती पत्नी बृजेन्द्र कुमार अहिरवार अपने कमरे में खाना बनाने के लिये कडे निकाल रही थी कि इसी बीच काले रंग के जहरीले सांप ने उसे निकलकर डस लिया। डसने के तुरंत बाद आनन-फानन में परिजन सोमवती को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरखारी ले गये, जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सोमवती को उनके परिजन सीधे झांसी मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे कि इसी बीच सोमवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

इस खबर की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिवार के लोगों का सोमवती की मौत हो जाने से रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के दो बच्चे हैं, एक 6 वर्षीय शिवांग और चार वर्षीय बेटी शिवांगी है।Full View

Tags:    

Similar News