रोडवेज बस में टक्कर मार बाइक सवार दोस्तों को रौंदा-एक की मौत दूसरा..
बस की टक्कर लगते की दोनों युवक बाइक से उछल कर सड़क पर गिर गए और बस के नीचे आ गये।
संभल। पैसेंजर लेकर जा रही नोएडा डिपो की रोडवेज बस ने मेरठ- बदायूं हाईवे पर बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। बस की टक्कर से एक दोस्त की मौके पर की मौत हो गई है, जबकि दूसरे को गंभीर हालत के चलते अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है।
शनिवार को मेरठ- बदायूं हाईवे पर गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के बिचपुरी सैलाब गांव में हुए हादसे में संभल के बबराला थाना क्षेत्र के हीरापुर इटउवा गांव का रहने वाला 20 वर्षीय केशव पुत्र सतीश अपने दोस्त विशाल पुत्र धर्मेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर गुन्नौर से बुलंदशहर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही नोएडा डिपो की बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
बस की टक्कर लगते की दोनों युवक बाइक से उछल कर सड़क पर गिर गए और बस के नीचे आ गये। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इकट्ठा हुए ग्रामीणों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए गुन्नौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई। जहां डॉक्टरों ने केशव को मृत घोषित कर दिया, दूसरे युवक को प्रायमरी ट्रीटमेंट देकर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है।।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर हादसे के बाद बस का ड्राइवर अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर फरार हुए ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।