आदर्श रामलीला मंचन पटेल नगर के पचास वर्ष पूर्ण होने पर हुआ कार्यक्रम

आदर्श रामलीला मंचन पटेल नगर के पचास स्वर्णिम वर्ष पूर्ण होने पर हुआ कार्यक्रम

Update: 2025-09-26 03:30 GMT

मुजफ्फरनगर। दिनांक25/9/2025 को पटेल नगर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित आदर्श रामलीला मैदान में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अनिल ऐरन, विकल्प जैन, जितेंद्र कुच्छल व समस्त रामलीला मंचन टीम को रामलीला के पचास वर्ष पुर्ण के स्वर्णिम वर्ष की संजय मिश्रा ने बहुत बहुत बधाई दी। मुख्य अतिथि के रूप कार्यक्रम में एसपी क्राइम श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति अध्यक्ष संजय मिश्रा, दीपक गोयल, सीओ मंडी राजु कुमार साव, इंस्पेक्टर नई मंडी ब्रजेश कुमार शर्मा एवं महिला थाना प्रभारी अपनी टीम सहित व मनोज पाटिल चुन्नू मित्तल अनिल कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए।


रामलीला मंचन में भगवान राम के वनवास प्रसंग का भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण किया गया। इस दौरान संजय मिश्रा ने भगवान राम के कर्तव्यपरायणता एवं पितृभक्ति पर प्रकाश डाला। वहीं व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने रामलीला को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताते हुए इसके महत्व को विस्तार से समझाया। पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ ने अपने संबोधन में महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान पर उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं, युवतियों एवं आमजन को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1076 आदि की जानकारी दी।


कार्यक्रम के अंत में रामलीला कमेटी द्वारा पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ एवं उनकी टीम, व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल तथा संजय मिश्रा को पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। व अतिथियों ने सभी को रामलीला के पचास वर्ष पुर्ण होने पर आयोजन समिति की तहे दिल से आभार व्यक्त किया व हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।



Tags:    

Similar News