ड्यूटी से लौटते PRD जवान को टक्कर मारकर गाड़ी फरार- मौके पर मौत

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल हुए 52 वर्षीय धर्मेद्र पुत्र राम सिंह निवासी कक्कड़पुर उर्फ़ लकड़ा को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गई,

Update: 2025-11-11 11:30 GMT

बिजनौर। ड्यूटी समाप्त करने के बाद वापस लौट रहे पीआरडी जवान को टक्कर मार कर गाड़ी मौके से फरार हो गई, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीआरडी जवान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

मंगलवार को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर रोशनपुर प्रताप प्राइमरी स्कूल के निकट हुए हाथसे में प्रांतीय रक्षक दल के जवान को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे का शिकार हुआ पीआरडी जवान ड्यूटी करने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था।


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल हुए 52 वर्षीय धर्मेद्र पुत्र राम सिंह निवासी कक्कड़पुर उर्फ़ लकड़ा को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र पहले जनपद के नहटौर थाने में तैनात था और नवंबर महीने की शुरुआत में ही पीआरडी जवान का तबादला शेरकोट थाने में हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Similar News