करंट लगने से व्यक्ति की मौके पर हुई मौत- मचा कोहराम
पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।;
छपरा, बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में करेंट लगने से एक व्यक्ति की आज मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि भुसांव गांव निवासी प्रमोद कुमार साह (35) को अपने घर में बिजली का काम करते समय करेंट का जोरदार झटका लगा। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।