मुंबई के कारोबारी की कार में ट्रक ने मारी टक्कर- मौके पर मौत- तीन घायल
अयोध्या से चलकर जौनपुर जा रहे मुंबई के कारोबारी की गाड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, हादसा में कारोबारी की मौत हो गई।
सुल्तानपुर। अयोध्या से चलकर जौनपुर जा रहे मुंबई के कारोबारी की गाड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, हादसा होते ही कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और कारोबारी की मौत हो गई। कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक को नाजुक स्थिति के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मंगलवार की तड़के जौनपुर जनपद में हुए बड़े हादसे में मुंबई के कारोबारी की मौत हो गई है। अयोध्या में अपने मित्र के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने के बाद दिनेश सिंह अन्य के साथ वापस लौट रहे थे। चंदा कोतवाली क्षेत्र के इसीपुर गांव के पास पहुंचते ही अचानक से गाड़ी के सामने सड़क पर नीलगाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में कार बेकाबू हो गई। इसी दौरान नील गाय से टकराई कार डिवाइडर को तोड़ते हुए गलत दिशा में पहुंच गई और वह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में मडियाहू थाना क्षेत्र के रहने वाले दिनेश सिंह, केदारपुर निवासी इंदु यादव और बक्सा के मई निवासी डॉक्टर पारस यादव तथा जलालपुर के अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दिनेश सिंह को मृत घोषित कर दिया है। अशोक यादव को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।