हथिनीकुंड बैराज पर चलती कर बनी आग का गोला- मौके पर फायर ब्रिगेड..
देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग में जलती कार को देखकर बैराज क्षेत्र में लोगों के बीच अफरातफरी माहौल बन गया।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा पर स्थित यमुना नदी के प्रसिद्ध हथिनीकुंड बैराज पर चलती कार में अचानक आग लगने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। कार सवार लोगों ने हालातों को भांपते हुए तुरंत अपनी गाड़ी से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए।
शनिवार को उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा पर स्थित यमुना नदी के प्रसिद्ध हथिनी कुंड बैराज पर लोगों को लेकर जा रही कार अचानक से आग का गोला बन गई। थोड़ी ही देर में गाड़ी में आग की लपटें निकलती दिखाई देने लगी।
देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग में जलती कार को देखकर बैराज क्षेत्र में लोगों के बीच अफरातफरी माहौल बन गया। गाड़ी में सवार लोगों ने किसी तरह ब्रेक लगाकर कार को रोका और समय रहते फुर्ति दिखाते हुए सभी गाड़ी से बाहर निकल आए। जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने पानी बरसा कर आग पर काबू पाया है। फिलहाल पुलिस कार के अवशेषों को कब्जे में लेकर उसमें आग लगने की वजह का पता जानने की कोशिश कर रही है।