खुले नाले में गिरा आदमी पानी में बहा-हंगामे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और नगर निगम की टीम को पहुंचने में 3 घंटे लग गए।

Update: 2025-07-12 13:14 GMT

लखनऊ। राजधानी में हो रही बारिश के दौरान अपने काम धंधे पर जाने के लिए निकला व्यक्ति खुले नाले में गिर गया, जिसे पानी बहाकर अपने साथ ले गया। घटना से नाराज हुए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना के तकरीबन 2 घंटे बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और नगर निगम की टीम को पहुंचने में 3 घंटे लग गए। इसके बाद से लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है।

शनिवार को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के राधा ग्राम में अपनी पत्नी और तीन बच्चों तथा मां-बाप के साथ रहने वाला सुरेश घटना स्थल के बराबर में ही स्थित पान की दुकान पर काम करने के लिए आ रहा था।

इसी दौरान रास्ते में पिछले काफी दिनों से बिना स्लैब के पड़े नाले में उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया। नाले में भरा पानी सुरेश को बहाकर अपने साथ ले गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के तकरीबन 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि नगर निगम की टीम को मौके पर पहुंचने में 3 घंटे लग गए।

इसके बाद रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन सुरेश का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस दुकान पर सुरेश काम करता है उसके पास ही नाले का स्लैब पिछले काफी दिनों से टूटा हुआ पड़ा है।

पांव फिसलने की वजह से सुरेश नाले में गिर गया और पानी में बह गया।

Tags:    

Similar News