खेत के भीतर मिला जिंदा मोर्टार- मौके पर पहुंची सेना ने किया डिफ्यूज
पुलिस ने घटना की सूचना सेना के अधिकारियों को दी।;
पठानकोट। जोली भोली गांव के जंगल में खेत के भीतर मोर्टार पडा मिलने से लोगों में दहशत फैल गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की सूचना पर पहुंची सेना की टीम ने खेत में पड़े मिले मोर्टार को निष्क्रिय कर लोगों की दहशत को शांत किया।
शनिवार को पठानकोट के चोली भोली गांव के रहने वाले लोग जिस समय खेती-बाड़ी के सिलसिले में अपने खेतों में काम करने के लिए गए थे तो एक ग्रामीण ने खेत के भीतर बम जैसी वस्तु देखी।
इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बम जैसी वस्तु को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने घटना की सूचना सेना के अधिकारियों को दी। जानकारी के बाद सेना की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उसने जिंदा मिले मोर्टार को निष्क्रिय कर दिया। इस दौरान गांव के सरपंच भी मौके पर मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी गुरदासपुर के दारापुर गांव में एक पंचायत सदस्य के घर में बम जैसी वस्तु मिली थी, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर डिफ्यूज कर दिया था।