खेत में चारा काट रही महिला को गुलदार ने बनाया शिकार- दो हफ्ते में गई..
घायल हुई महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।
बिजनौर। खेत में चारा काट रही महिला पर जंगल से निकलकर आए गुलदार ने हमला बोल दिया। गर्दन पर वार होते ही बुरी तरह से चिल्लाई, महिला की आवाज को सुनकर दौड़े लोगों को आता देखकर गुलदार भाग गया। घायल हुई महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।
रविवार को बिजनौर जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के इससोपुर गांव के रहने वाले महेंद्र सिंह की 35 वर्षीय पत्नी मीरा अपने पति के साथ खेत पर चारा लेने के लिए गई थी।
जिस समय महिला खेत में चारा काट रही थी, उसी समय जंगल से निकलकर आए गुलदार ने उनकी गर्दन पर हमला बोल दिया, महिला की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और शोर शराबा किया तो गुलदार मौके से भाग गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस, वन विभाग और एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी। आरोप है कि तकरीबन 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल हुई मीरा को अस्पताल ले जा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मीरा की मौत के बाद इकट्ठा हुए सैकड़ों ग्रामीण और किसान यूनियन के नेता महिला के शव को लेकर नजीबाबाद स्थित वन विभाग के दफ्तर पहुंचे और वहां जोरदार प्रदर्शन किया।
आजाद समाज पार्टी और भारतीय किसान यूनियन के नेता दिगंबर सिंह भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि नजीबाबाद क्षेत्र में पिछले दो हफ्ते के भीतर गुलदार के हमले से आज चौथी जान गई है।