बिल्डिंग में लगी भयंकर आग-जान बचाने को 5वी मंजिल से लगाई छलांग
बिल्डिंग में लगी आग पर घंटों तक पानी बरसाते हुए काबू पाया।;
अहमदाबाद। सोसायटी के भीतर लगी भयंकर आग की वजह से बिल्डिंग में रह रहे लोगों ने भारी अफरा तफरी के माहौल के बीच आग से बचने के लिए पांचवी मंजिल से ही छलांग लगा दी। सूचना मिलने के बाद आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया है।
गुजरात के अहमदाबाद में इंदिरा ब्रिज के पास रिहायशी इलाके में अत्रेय ऑर्चिड सोसायटी के भीतर अचानक से लगी आग ने जब देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार कर लिया तो बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
हालात ऐसे हुए कि धीरे-धीरे आग इमारत की ऊपरी मंजिल के हर एक हिस्से तक पहुंच गई। धुएं और आग के गुब्बार की भारी दहशत के बीच सोसाइटी में रह रहे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
सोसाइटी में फंसे लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से नीचे कूदना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी दिए जाने पर फायरफाइटर तुरंत आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और बिल्डिंग में लगी आग पर घंटों तक पानी बरसाते हुए काबू पाया।
इस दौरान फायर फाइटर द्वारा तकरीबन 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया। छलांग लगाने वाले लोगों को बचा लिया गया है। कुछ लोगों को झूले की मदद से भी नीचे लाया गया है।
सोशल मीडिया पर अब इमारत में आग लगने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की फ्लैट के ऊपरी हिस्से से नीचे कूदती हुई दिखाई दे रही है और चारों तरफ नीचे जमा भीड़ लड़की को जमीन पर गिरने से पहले ही कैच कर लेती है।