माल रोड पर दुकान में लगी भयंकर आग- जलकर सारा सामान हुआ राख

आग बुझने पर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है।;

Update: 2025-07-13 10:08 GMT

मसूरी। पहाड़ों की रानी कहीं जाने वाले मसूरी के माल रोड पर स्थित दुकान में लगी भयंकर आग ने उसमें रखे सारे सामान को जलाकर राख कर दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया है।

रविवार को मसूरी के माल रोड स्थित दुकान में उस समय अचानक आग लग गई, जब इलाके के लोग अपने-अपने दैनिक कामकाज को शुरू करने की तैयारी कर रहे थे।

बीच बाजार स्थित दुकान के भीतर अचानक आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। आग इतनी तेजी के साथ फैली कि उसने देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।

हालांकि मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

इसी बीच फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए और दुकान में लगी आग पर पानी बरसाना शुरू कर दिया। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हो सके, लेकिन उस वक्त तक दुकान में लगी आग भीतर रखे सामान को जलाकर राख कर चुकी थी। आग बुझने पर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है।Full View

Tags:    

Similar News