चलती कार में लगी भयंकर आग– डेशबोर्ड के पास धुआं निकलते ही.....

लेकिन उस समय तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।;

Update: 2025-05-06 06:53 GMT

कोटा। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार अचानक से आग के गोले में तब्दील हो गई, डेशबोर्ड के पास से धुआं निकलते हुए देखकर ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी और कार में बैठे एक अन्य के साथ बाहर छलांग लगा दी। सड़क से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।

कोटा का रहने वाला वीरेंद्र सिंह एक अन्य के साथ कार में सवार होकर सोमवार की रात रावतभाटा जा रहा था, उनकी गाड़ी अभी मुश्किल से 20 किलोमीटर दूर ही पहुंच पाई थी कि नारसिंह माता मंदिर के पास गाड़ी के डेशबोर्ड से वीरेंद्र को धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। उसने तुरंत गाड़ी रोकी और कार में बैठे दूसरे व्यक्ति के साथ बाहर आ गया।

इसी दौरान कार के बोनट से आग की लपटे निकलने लगी, देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया, सड़क पर धूं-धूं करके जल रही गाड़ी को देखकर राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझी उस वक्त तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।Full View

Tags:    

Similar News