कूनो नेशनल पार्क से निकला चीतों का झुंड, ग्रामीणों में डर का महौल
वही ग्रामीणों ने चीतों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है।
मुरैना, मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क से निकला पांच चीतों का एक झुंड पिछले पंद्रह दिनों से मुरैना जिले के कैलारस विकासखंड के गांवों में दिखाई दे रहा है, जिससे ग्रामीणों में डर का महौल बन गया है। कूनो नेशनल पार्क की चीता मॉनिटरिंग टीम लगातार उन्हें वापस कूनो पार्क ले जाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
सूत्रों के अनुसार सोमवार को इन्हीं चीतों का झुंड ग्राम मामचोन के आसपास देखा गया था। ग्रामीण भय के कारण अपने खेतों में सामूहिक रूप से निकल रहे हैं और बच्चों को घर में कैद कर रखा है। वही ग्रामीणों ने चीतों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है।
कूनो नेशनल पार्क के सूत्रों ने बताया कि चीते आमतौर पर किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते, इसलिए डरने की आवश्यकता नहीं है। जंगली जानवरों की कोई सीमा या क्षेत्र नहीं होता, वे जब चाहेंगे अपने आप वापिस लौट जाएंगे। फिलहाल चीते सेर-सपाटा कर रहे हैं और चीता मॉनिटरिंग टीम उन पर लगातार निगरानी रखे हुए है और उन्हें कूनो पार्क लाने के प्रयास कर रही है।