मालगाड़ी में भरा कोयला लाइन से टकराया- उठी चिंगारियां- टूटकर गिरे तार

मालगाड़ी प्लेटफार्म के बीच वाले लूप ट्रैक पर दौड़ रही थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया है।

Update: 2025-10-27 09:43 GMT

अनूपपुर। लबालब कोयला लादकर ले जा रही मालगाड़ी में भरा कोयला ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। स्टेशन पर एकदम से चिंगारियां उठी और तार टूट कर नीचे गिर पड़े, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। गनीमत इस बात की रही कि इस घटना में कोई बड़ा मामला नहीं हुआ है।

सोमवार को अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में माल गाड़ी में भरा कोयला ऊपर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया, इससे जोरदार धमाका हुआ और तारों से चिंगारियां निकलने की वजह से बिजली के तार टूट कर ट्रैक पर गिर गए।

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कोयला लदी मालगाड़ी प्लेटफार्म के बीच वाले लूप ट्रैक पर दौड़ रही थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया है।

यह हादसा सोमवार की सवेरे तकरीबन 5 बजे हुआ, जिससे ट्रैक से होकर गुजरने वाली कई पैसेंजर और मालगाड़ियां प्रभावित हुई। हादसा होने के बाद कई गाड़ियां आसपास के रेलवे स्टेशन पर रोकी गई, जबकि कुछ गाड़ियां रूट बदल के दूसरे रास्तों से निकाली गई।

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी हुई थी। यात्रियों के मुताबिक मालगाड़ी से काफी देर तक चिंगारियां निकलती रही।Full View

Tags:    

Similar News