भरभराकर गिरी चार मंजिला बिल्डिंग- दो लोगों की मौत-12 घायलों में से..

जिलाधिकारी के मुताबिक जमींदोज हुई तीन मंजिला बिल्डिंग में चार परिवार रह रहे थे,

Update: 2025-09-23 07:11 GMT

इंदौर। तीन मंजिला बिल्डिंग के अचानक भरभराकर गिर जाने से उसमें रह रहे चार परिवारों के लोग मलबे के नीचे दब गए, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई। मलबे के नीचे से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराए गए 12 घायलों में से चार की हालत गंभीर होना बताई गई है।

इंदौर के रानीपुर इलाके में सोमवार की देर रात हुए एक बड़े हादसे में तीन मंजिला मकान भरभराकर गिर गया है। इस हादसे में एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायल हुए 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, 3 महीने की बच्ची समेत चार लोगों की हालत गंभीर होना बताई गई है।


मंगलवार को जिलाधिकारी शिवम वर्मा ने बताया है कि तीन मंजिला इमारत के गिर जाने की इस घटना में 20 साल की अल्फिया पुत्री रफीउद्दीन और फाहीम की मौत हो गई है, अल्फिया को रात तकरीबन 1:30 बजे जबकि फाहीम की लाश मंगलवार की तड़के तकरीबन 4:00 बजे निकल जाना संभव हुई है।

जिलाधिकारी के मुताबिक जमींदोज हुई तीन मंजिला बिल्डिंग में चार परिवार रह रहे थे, इनमें से 9 लोग घटना के समय किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे, जबकि बिल्डिंग में बाकी बचे 14 लोग मलबे के नीचे दब गए थे।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के दौरान बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थी और मकान के तलघर में भी पानी भरा रहता था, इसी वजह से यह बीती देर रात जमीन में धंस गया और यह बड़ा हादसा हो गया।Full View

Similar News