पीड़ितों की खैर खबर भी गुनाह- कांग्रेस नेताओं को किया नजरबंद
नजरबंदी के बावजूद भाजपा सरकार के खिलाफ हमारा विरोध जारी रहेगा।
बिजनौर। पीड़ितों की खैर खबर लेना भी अब गुनाह में शामिल हो गया है, गुलदार के हमले से पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के लिए जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने नजरबंद करते हुए उनके मकान के बाहर अपना डेरा डाल दिया है।
मंगलवार को पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत गुलदार के हमले से पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात करने के लिए जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को पुलिस ने नजर बंद कर दिया है।
कांग्रेस के इस प्रतिनिधि मंडल में मुरादाबाद के विधायक रहे हाजी इकराम कुरैशी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमरिता राजीव, और पूर्व सांसद ओमवती देवी आदि के अलावा प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर आजाद बैग, संगठन प्रभारी जावेद अंसारी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष और किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामिल थे।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बिजनौर के सभी कांग्रेस नेताओं को उनके घरों पर ही रोक दिया और वहां पर अपना डेरा डाल दिया।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से गुलदार के हमले से परिवारों से मिलना चाहते थे, उन्होंने आरोप लगाया है कि गुलदार को पकड़ने में सरकार और उसके नमन दे विफल रहे हैं।
नजरबंदी के बावजूद भाजपा सरकार के खिलाफ हमारा विरोध जारी रहेगा।