सड़क पर दौड़ती डबल डेकर बस में लगी आग- ड्राइवर कंडक्टर..
जब तक आग बुझी उस वक्त तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।;
अलीगढ़। बिल्हौर से चलकर यात्रियों को लेकर पानीपत जा रही डबल डेकर बस में अचानक से आग लग गई। आग की लपटों को देखकर ड्राइवर और कंडक्टर गाड़ी से कूद कर भाग गए। बाद में बस में सवार आधा सैकड़ा से अधिक पैसेंजर ने खिड़की दरवाजे तोड़कर बाहर निकलते हुए अपनी जान बचाई है।
बुधवार की तड़के नेशनल हाईवे- 91 पर मथुरा बाईपास के पास हुए एक बड़े हादसे में कानपुर के बिल्हौर से यात्रियों को लेकर पानीपत जा रही डबल डेकर बस अचानक लगी आग से आग का गोला बन गई।
गाड़ी के भीतर से धुआं उठने के थोड़ी देर बाद ही आग की लपटे निकलने लगी थी, मामला हाथ से निकलता देख ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे रोका और कंडक्टर के साथ बस से कूदकर भाग गया।
ड्राइवर कंडक्टर के विपत्ति में धोखा देकर भाग जाने के बाद गाड़ी में सवार 60 यात्री खिड़की दरवाजे तोड़कर किसी तरह बाहर कूदे, तब कहीं जाकर उनकी जान बच सकी।
उधर थोड़ी देर बाद ही पूरी डबल डेकर बस जलकर राख हो गई। सूचना मिलने के बाद आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बस में लगी आग पर काबू पाया है।
जब तक आग बुझी उस वक्त तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।