रामदेवरा समाधि दर्शन को आए श्रद्धालु को भागते बैल ने किया मरणासन्न
गंभीर रूप से जख्मी हुए श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है;
जैसलमेर। रामदेवरा समाधि के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु को भागते हुए आए बैल ने अपनी चपेट में लेकर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। गंभीर रूप से जख्मी हुए श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
मध्य प्रदेश के रहने वाले 45 वर्षीय ओम कुशवाहा जैसलमेर के रामदेवरा में समाधि दर्शन के लिए पहुंचे थे। सोमवार की देर रात जिस समय वह रेलवे स्टेशन से चलकर मंदिर की तरफ जा रहे थे तो अहमदाबाद धर्मशाला के पास सड़क पर तेज रफ्तार के साथ दौड़ते हुए आए आवारा बैल में टक्कर मारकर ओम कुशवाहा को सड़क पर गिरा दिया।
हादसे में श्रद्धालु के सिर में गंभीर चोट लगी और वह मौके पर ही बेहोश हो गए, उनके शरीर से बुरी तरह खून बह रहा था। घटना को देखकर इकट्ठा हुए आसपास के लोगों ने ओम कुशवाहा को तुरंत रामदेवरा अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए 108 एंबुलेंस से ओम कुशवाहा को पोकरण के लिए रेफर किया गया। पोकरण में डॉक्टर ने घायल की स्थिति अत्यंत गंभीर देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक नगरी रामदेवरा में आवारा पशुओं का आतंक पिछले काफी लंबे समय से बना हुआ है। इससे पहले भी कई श्रद्धालु आवारा पशुओं की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं।