अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु की ह्रदयाघात से हुई मौत

मंगलवार को एक अमरनाथ यात्री की ह्रदयाघात से मौत हो गयी।;

Update: 2025-07-16 12:57 GMT

अलवर, राजस्थान में अलवर के अलवर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक अमरनाथ यात्री की ह्रदयाघात से मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दत्तात्रेय थोरात (45) करीब 160 श्रद्धालुओं के समूह के साथ अमरनाथ यात्रा पूरी करके राजस्थान लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब सात बजे जब ट्रेन अलवर जंक्शन पर रुकी तो दत्तात्रेय की अचानक तबीयत बिगड़ गयी।

साथियों ने उन्हें तुरंत प्लेटफार्म पर उतारा और स्थानीय लोगों की मदद से अलवर के सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News