चीनी और चावल लदे मालवाहक जहाज में लगी आग- 14 क्रू मेंबर्स..

तुरंत बचाव अभियान शुरू कर चालक दल के सदस्यों को बचा लिया है।

Update: 2025-09-22 10:18 GMT

गांधीनगर। ऑल वेदर पोर्ट के पास हुए हादसे में चीनी एवं चावल लेकर सोमालिया के लिए रवाना होने वाले माल वाहक जहाज में भयंकर आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी के साथ बुरी तरह से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर चालक दल के सदस्यों को बचा लिया है।

सोमवार को गुजरात के पोरबंदर के ऑल वेदर पोर्ट के पास हुए बड़े हादसे में माल वाहक जहाज 950 टन चावल और तकरीबन 78 टन चीनी लेकर सोमालिया के लिए रवाना होने को तैयार था, लेकिन इसी दौरान चीनी और चावल लदे माल वाहक जहाज के भीतर से आग की लपटें दिखाई देने लगी, जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार करते हुए पूरे जहाज को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया।

मालवाहक जहाज में आग लगते ही तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसके चलते कड़ी मशक्कत के बाद चालक दल के 14 सदस्यों को बचाते हुए सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

फायर ब्रिगेड तथा अन्य सुरक्षा एजेंसी माल वाहक जहाज में लगी आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News