रेस्क्यू के लिए जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार को कुचला

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2025-10-04 10:19 GMT

नई दिल्ली। यमुना में डूब रहे युवक को बचाने के लिए जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शनिवार को राजधानी दिल्ली के सोनिया विहार क्षेत्र में हुए हादसे में सायरन बजाती हुई जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक पर सवार होकर जा रहे व्यक्ति को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया है कि हादसे का कारण बनी फायर ब्रिगेड की गाड़ी में सवार टीम यमुना नदी में डूब रहे शख्स को बचाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार की मौत की यह घटना हो गई है।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News