नहाने गए 15 वर्षीय मासूम की तलाब में डूबने से हुई मौत
शुक्रवार सुबह एक किशोर की तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गयी।;
संतकबीरनगर। जिले के दुधारा क्षेत्र शुक्रवार सुबह एक किशोर की तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दरियाबाद गांव निवासी नजरुल हसम का पुत्र दिलशाद (16) अपने चचेरे भाई अमान अहमद के साथ सुबह करीब दस बजे कथकपुरवा ईदगाह तालाब में नहाने गया था। इस बीच दिलशाद और एक अन्य बच्चा गहरे पानी में चले गए और डूब गए। चीख-पुकार सुनकर रास्ते से जा रहे 15 वर्षीय मोहम्मद फरहान ने उन्हें बचाने की कोशिश की और पानी से बाहर निकाल भी लाया लेकिन तब तक दिलशाद की सांसे थम चुकी थीं।