आधा सैकड़ा से अधिक मुकदमों में वांछित सपा नेता पर₹50000 का इनाम

विधानसभा चुनाव में कुंडा विधायक राजा भैया के खिलाफ इलेक्शन लड़ चुका है।;

Update: 2025-07-06 09:14 GMT

प्रतापगढ़। हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर जैसे 53 मुकदमों में वांछित चल रहे समाजवादी पार्टी के नेता पर पुलिस ने इनाम की राशि को बढ़ाकर अब ₹50000 कर दिया है। कुर्क किए गए आम के बाग को बेचने के मामले में फरार चल रहे सपा नेता की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है।

रविवार को प्रयागराज जोन के आईजी अजय मिश्रा ने प्रतापगढ़ के समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव की वैल्यू में इजाफा करते हुए उसके ऊपर घोषित की गई इनाम की राशि 25000 को बढ़ाकर अब ₹50000 कर दिया है।

कुर्क किए गये आम के बाग को बेचने के मामले में फरार चल रहे गुलशन यादव के ऊपर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर जैसे 53 मुकदमे दर्ज है। गुलशन यादव की तलाश में जुटी पुलिस समाजवादी पार्टी के नेता की तकरीबन 7 करोड रुपए की संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की दिशा में आगे बढ़ रही है।

राजनीतिक रूप से सक्रिय रहा गुलशन यादव पिछले विधानसभा चुनाव में कुंडा विधायक राजा भैया के खिलाफ इलेक्शन लड़ चुका है।

रविवार को आईजी प्रयागराज ने पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित किए गए₹25000 के इनाम की राशि को बढ़ाकर आज ₹50000 कर दिया है।

गुलशन यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। संभावित ठिकानों पर गठित की गई टीम ने दबिश देनी शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News