4 मुस्लिम स्टूडेंट के साथ अन्य 155 को भी पढ़वा दी नमाज- प्रोफेसर....

पुलिस द्वारा प्रोफेसर दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया गया है।;

Update: 2025-05-01 11:56 GMT

बिलासपुर। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के चार मुस्लिम स्टूडेंट के साथ अन्य 155 छात्र-छात्राओं को भी नमाज पढवा दी। इस मामले को लेकर मचे भारी बवाल के बीच अब पुलिस द्वारा जबरिया नमाज पढ़वाने वाले प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा गैर मुस्लिम स्टूडेंट से भी नमाज पढ़वाने के आरोप में गुरु घासीराम सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दिल्ली दिलीप झा को गिरफ्तार किया गया है।

आरोप है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जनपद में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के दौरान प्रोफेसर ने गैर मुस्लिम स्टूडेंट्स को भी नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया था।

इस घटना को लेकर 26 अप्रैल को आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा प्रोफेसर दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीएसपी रश्मित कौर चावला की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस मामले में दिलीप झा के अलावा फैकेल्टी के 6 सदस्यों तथा एक स्टूडेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता कानून के अंतर्गत धर्म के आधार पर नफरत बढ़ाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने समेत अन्य अपराधों के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News