सुरक्षा बलों पर अटैक करने वाले 3 उग्रवादी गिरफ्तार- अन्य की तलाश जारी

जांच एजेंसी इस हमले से जुड़े अन्य लोगों की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।;

Update: 2025-06-09 06:26 GMT

इंफाल। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने छापामार कार्यवाही करते हुए सुरक्षा बलों पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, जांच एजेंसी इस हमले से जुड़े अन्य लोगों की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने पूर्वोत्तर के मणिपुर राज्य में सुरक्षा बलों पर आत्मघाती हमला करने के मामले में छापा मार कार्यवाही करते हुए तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

उग्रवादियों द्वारा यह हमला वर्ष 2024 की 17 जनवरी को तेंगनौपाल जनपद के मौरेह में इंडियन रिजर्व बटालियन पोस्ट तथा अन्य सुरक्षा बलों पर किया गया था।

उग्रवादियों द्वारा किए गए इस जानलेवा हमले में पुलिस के दो कमांडो शहीद हो गए थे, घायल हुए कई अन्य जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुरक्षा बलों पर हमले की यह योजना बनाई थी और साजिश रचने के बाद उसे अंजाम भी दिया था।

केंद्रीय जांच एजेंसी अब सुरक्षा बलों पर हमले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News