गोलीबारी में 2 लोगों की हुई मौत, दर्जन भर लोग हुए घायल
पुलिस प्रमुख जेम्स ग्रैबॉयज़ ने कहा कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।
न्यूयॉर्क, अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्य अलबामा की राजधानी मोंटगोमरी के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में प्रतिद्वंद्वी बंदूकधारियों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। मोंटगोमरी के पुलिस प्रमुख जेम्स ग्रैबॉयज़ ने कहा कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।
सीबीएस न्यूज़ के अनुसार ग्रैबॉयज़ ने इसे "सामूहिक गोलीबारी" बताया, जिसके बारे में स्थानीय समयानुसार रात लगभग 11:30 बजे पुलिस को सूचना दी गई।
ग्रैबॉयज़ ने संवाददाताओं से कहा, "इसमें दो पक्ष शामिल थे जो भीड़ के बीच एक-दूसरे पर गोलीबारी कर रहे थे।" उन्होंने आगे कहा कि हमलावरों को आसपास मौजूद लोगों की कोई परवाह नहीं थी।
ग्रैबॉयज़ ने कहा कि जाँचकर्ता सबूतों की जाँच कर रहे हैं और संभावित संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम जो भी करना होगा, करेंगे... इसमें शामिल लोगों पर आरोप लगाने और उन्हें ज़िम्मेदार ठहराने के लिए।" रविवार सुबह तक किसी पर भी आरोप नहीं लगाया गया है।
सीबीएस न्यूज़ के अनुसार, शहर के पर्यटन क्षेत्र में एक व्यस्त रात में, टस्केगी विश्वविद्यालय और मोरहाउस कॉलेज के बीच फुटबॉल मैच के तुरंत बाद, यह घातक गोलीबारी हुई।